US NID Director: तुलसी गबार्ड बनीं अमेरिका के NID की डायरेक्टर बनीं, 18 खूफिया एजेंसियों का करेंगी नेतृत्व, जानें और क्या होंगी इनकी जिम्मेदारियां?

तुलसी गबार्ड बनीं अमेरिका के NID की डायरेक्टर बनीं, 18 खूफिया एजेंसियों का करेंगी नेतृत्व, जानें और क्या होंगी इनकी जिम्मेदारियां?
  • अमेरिका सीनेट ने तुलसी गबार्ड को चुना
  • एनआईडी के डायरेक्टर के तौर पर करेंगी काम
  • 18 खुफिया एजेंसियों का करेंगी नेतृत्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी गबार्ड यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त कर दी गई हैं। अमेरिका सीनेट की तरफ से पूर्व प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस को डायरेक्टर के तौर पर मंजूरी दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को इस पद के लिए चुना था। कांग्रेस की ऊपरी सदन की तरफ से तुलसी गबार्ड की पुष्टि की गई है, जिसके लिए 52-48 से वोटिंग हुई है। इस दौरान ही केंटकी के रिपब्लिकन सीनेट मिच मैककोनेल ने गबार्ड की पुष्टि का विरोध किया था और डेमोक्रेट्स का साथ दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद तुलसी गबार्ड ही 14वीं नामित उम्मदीवार हैं, जिसकी पुष्टि सीनेट की तरफ से की गई है। इस पुष्टि के साथ ही तुलसी गबार्ड अमेरिका की खुफिया एंजियों का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय मूल नेता बनी हैं।

कितनी खुफिया एजेंसियों का नेतृत्व करेंगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निदेशक के तौर पर तुलसी गबार्ड सीआईए, एफबीआई और राष्ट्र सुरक्षा एजेंसी के साथ करीब 18 एजेंसियों का नेतृत्व करेंगी, साथ ही करीब 70 बिलियन डॉलर के बजट का भी प्रबंधन करेंगी।

रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैककोनेल का विरोध

मिली जानकारी के मुताबिक, मिच मैककोनेल ने तुलसी गबार्ड के खिलाफ वोट करने के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, उनकी तरफ से निर्णय लेने में खतरनाक चूक का इतिहास रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मेन के सीनेटर सुसान कोलिंस, अलास्का की लिसा मुर्कोव्स्की और इंडियाना के टॉड यंग के साथ और प्रमुख ने तुलसी गबार्ड का साथ दिया था।

क्या बोलीं तुलसी गबार्ड?

रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी गबार्ड ने सीनेटरों से कहा है कि, काफी लंबे समय से दोषपूर्ण, अपर्याप्त और हथियारबंद खुफिया जानकारी के चलते अमेरिका को कई विफलताओं का सामना करना पड़ा है। साथ ही, हमारी देश की सुरक्षा को भी परेशानी हुई है।

Created On :   13 Feb 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story