- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi Pad 6S Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन...
टेबलेट: Xiaomi Pad 6S Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीइनीज टेक कंपनी शाओमी Xiaomi ने अपना नया टैबलेट घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पैड 6 लाइनअप के तहत पेश किया है, जिसका नाम पैड 6एस प्रो (Pad 6S Pro) है। बता दें कि, इस लाइनअप में पैड 6 (Pad 6), पैड 6 प्रो (Pad 6 Pro) और Pad 6 Max (पैड 6 मैक्स) मॉडल पहले से ही शामिल हैं। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरे के साथ कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। टैबलेट को काले, नीले और हरे रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
Xiaomi Pad 6S Pro स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Pad 6S Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 12.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो कि 6K (3,048x2,032) पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 900 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल इस डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360Hz और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
टैबलेट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि, फ्रंट कैमरे में 32-मेगापिक्सल OV32C सेंसर है जो 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
टैबलेट Xiaomi के नए हाइपरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB LPDDR5x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 1TB तक UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है।
पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार माइक्रोफोन के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर से लैस है। टैबलेट डॉल्बी विजन तकनीक को भी सपोर्ट करता है।
कीमत
बात करें कीमत की तो, चीन में Xiaomi Pad 6S Pro के 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपए) से शुरू होती है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,400 रुपए), 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,100 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,499 (लगभग 51,800 रुपए) रखी गई है।
Created On :   23 Feb 2024 3:00 PM IST