आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi 15 Ultra में मिल सकता है सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, MIIT साइट पर हुआ स्पॉट

Xiaomi 15 Ultra में मिल सकता है सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, MIIT साइट पर हुआ स्पॉट
  • MIIT की वेबसाइट पर देखा गया है आगामी फोन
  • मॉडल नंबर 25019PNF3C के साथ स्पॉट हुआ है
  • यह फोन सैटेलाइट संचार मानकों का सपोर्ट करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) इन दिनों अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार आने वाला फोन शाओमी 15 सीरीज (Xiaomi 15 Series) का तीसरा मॉडल है, जिसका नाम 15 अल्ट्रा (15 Ultra) होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, इसे हाल ही में चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की वेबसाइट पर देखा गया है।

आगामी स्मार्टफोन मॉडल नंबर 25019PNF3C के साथ स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग से पता चलता है कि Xiaomi 15 Ultra सैटेलाइट संचार मानकों का सपोर्ट करेगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...

जनवरी में हो सकता है लॉन्च

यहां बता दें कि, Xiaomi 15 Ultra को MIIT वेबसाइट पर मॉडल नंबर 25019PNF3C के साथ MySmartPrice द्वारा देखा गया है। यहां मॉडल नंबर में C अक्षर को फोन के चीनी वेरिएंट का संकेत माना जा रहा है। वहीं 2501 से पता चलता है कि इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 15 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के अब तक कई सारे स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। 3C लिस्टिंग के अनुसार, आगमी फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और इसमें 2K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने का दावा किया गया है। साथ ही कहा गया है कि, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ्लैगशिप चिपसेट मिल सकता है।

पब्लिकेशन द्वारा शेयर की गई लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि Xiaomi 15 Ultra सैटेलाइट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह सुविधा चीन और आस-पास के क्षेत्रों में उपलब्ध होने की संभावना है क्योंकि फोन को चाइना टेलीकॉम द्वारा उपयोग किए जाने वाले तियानटोंग सैटेलाइट के लिए प्रमाणित किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 200-मेगापिक्सल का बड़ा-अपर्चर पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और f/1.63 अपर्चर वाला 1-इंच टाइप मेन कैमरा मिलने की संभावना है। यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है।

Created On :   19 Dec 2024 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story