आगामी फ्लैगशिप: Xiaomi 15 Ultra चीन में 27 फरवरी को लॉन्च होगा, कंपनी ने डिजाइन को किया टीज

Xiaomi 15 Ultra चीन में 27 फरवरी को लॉन्च होगा, कंपनी ने डिजाइन को किया टीज
  • हैंडसेट में Leica-ब्रांड कैमरा सेटअप मिलेगा
  • चार सेंसर और एक LED फ्लैश स्ट्रिप शामिल है
  • Xiaomi SU7 Ultra EV के साथ लॉन्च होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने आखिरकार अपने आगामी स्मार्टफोन शाओमी 15 अल्ट्रा (Xiaomi 15 Ultra) की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इसे कंपनी के घरेलू बाजार में शाओमी एसयू7 अल्ट्रा (Xiaomi SU7 Ultra) कार के साथ पेश किया जाएगा।

कंपनी ने स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा करते हुए आधिकारिक तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।हैंडसेट Leica-ब्रांडेड कैमरों और HyperOS इंटरफेस के साथ आने की पुष्टि की गई है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी डिटेल...

कब होगा लॉन्च

Xiaomi 15 Ultra को चीन में 27 फरवरी को स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Xiaomi SU7 Ultra EV, RedmiBook 16 Pro 2025 और Xiaomi Buds 5 Pro ईयरबड्स को भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi अपने Weibo हैंडल और अपनी चीन वेबसाइट के ज़रिए फोन के डिजाइन को टीज कर रहा है।

प्री-ऑर्डर हुए शुरू

शाओमी वर्तमान में चीन में Mi Mall के माध्यम से शाओमी 15 अल्ट्रा के लिए प्री-ऑर्डर ले रही है। आधिकारिक रेंडर में फोन को डुअल-टोन फिनिश के साथ दिखाया गया है। इसमें एक गोलाकार रियर कैमरा यूनिट है, जो पिछले Xiaomi Ultra सीरीज के फ्लैगशिप के कैमरा मॉड्यूल जैसा दिखता है। कैमरा सेटअप में चार सेंसर और एक LED फ्लैश स्ट्रिप शामिल है। रियर पैनल में ऊपरी-दाएं कोने में इटैलिकाइज़्ड 'Ultra' ब्रांडिंग है।

Xiaomi 15 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जाएगा। इसमें क्वाड रियर कैमरा यूनिट होने की बात कही गई है जिसमें 50-मेगापिक्सल 1-इंच टाइप सोनी LYT-900 सेंसर, 50-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN5 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 50-मेगापिक्सल सोनी IMX858 टेलीफोटो सेंसर और 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 200-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP9 सेंसर शामिल है।

इस स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench AI डेटाबेस पर भी देखा गया था, जिससे इसमें यूज किए जाने वाले चिपसेट और रैम का खुलासा भी लिस्टिंग से हो गया है। इस आगामी फोन में 16GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा। इसमें हैंडसेट में IP68 + IP69 स्टैंडर्ड दिए जाने की संभावना है।

Created On :   24 Feb 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story