आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi 15 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिल सकता है टेलीफोटो लेंस

Xiaomi 15 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिल सकता है टेलीफोटो लेंस
  • 2 मार्च को Xiaomi 15 सीरीज लॉन्च होगी
  • भारत में लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है
  • दो मॉडल को बाजार में लाया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बीते साल अक्टूबर में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज शाओमी 15 (Xiaomi 15 Series) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट का ऐलान किया है। हालांकि, भारत के लिए अभी भी इंतजार है। माना जा रहा है कि, कंपनी इस सीरीज में कुल मॉडल शाओमी 15 (Xiaomi 15) और शाओमी 15 अल्ट्रा (Xiaomi 15 Ultra) को बाजार में उतार सकती है।

शाओमी स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से ठीक पहले 2 मार्च को Xiaomi 15 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल को चीन में लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi 15 Ultra की लीक स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, शाओमी अल्ट्रा को लेकर कई लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। जिसके अनुसार, फोन में 1-120Hz तक की रिफ्रेश रेट वाली 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Xiaomi Shield Glass 2.0 मिलेगा। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और अल्ट्रा-स्लिम 1.38mm बेजल होने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, जो Sony LYT-900 सेंसर होगा। इसके अलावा तीन अन्य सेंसर भी 50-50 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिल सकता है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का बेस कॉन्फिगरेशन दिया जा सकता है। Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ मज़बूत 5,500mAh की बैटरी हो सकती है।

Xiaomi 15 Ultra की संभावित कीमत

Xiaomi 15 Ultra की कीमत CNY 6,499 (लगभग 78,000 रुपए) होने की उम्मीद है, हालांकि भारत में अंतिम कीमत टैक्स और अन्य कारणों के चलते अलग हो सकती हैं। इस बीच, Xiaomi 15 की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है।

Created On :   17 Feb 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story