अपकमिंग स्मार्टफोन: शाओमी 14 अल्ट्रा के डेब्यू से पहले डिजाइन हुआ लीक, मुख्य कैमरे की जानकारी भी आई सामने

शाओमी 14 अल्ट्रा के डेब्यू से पहले डिजाइन हुआ लीक, मुख्य कैमरे की जानकारी भी आई सामने
  • इसकी डिजाइन शाओमी 13 अल्ट्रा से काफी मिलती है
  • 50-मेगापिक्सल Sony LYT-900 सेंसर मिल सकता है
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बीते साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में 14 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस सीरीज में दो हैंडसेट शाओमी 14 और शाओमी 14 Pro को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC के साथ बाजार में उतारा था। वहीं अब कंपनी इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लाने की योजना पर काम कर रही है। हालांकि, डेब्यू से पहले ही इस सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी कई सारी जानकारी लीक हो गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में ग्लोबली लॉन्च कर सकती है, जो 26 फरवरी से 29 फरवरी तक बार्सिलोना में आयोजित किया जाएगा। क्या है इन फोन की खूबी और लीक रिपोर्ट में क्या है खास? आइए जानते हैं...

लीक रिपोर्ट

हाल ही में शाओमी 14 अल्ट्रा (Xiaomi 14 Ultra) की लीक डिजाइन के साथ इसके मुख्य कैमरे की जानकारी मीडिया में आई है। 14 अल्ट्रा की लाइव इमेज Weibo के माध्यम से टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के सौजन्य से सामने आई है। इसे देखकर पता चलता है कि, इसमें गोलाकार आकार का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसके साथ ऑफ-व्हाइट कलरवे में डिवाइस का एक धुंधली इमेज देखने को मिली है। इस फोन की डिजाइन हाल हाल ही में लॉन्च किए गए शाओमी 13 अल्ट्रा से काफी मिलती है।

वहीं टिप्सटर फिक्स्ड फोकस डिजिटल (चीनी से अनुवादित) ने एक वीबो पोस्ट में दावा किया कि 14 अल्ट्रा का मुख्य रियर कैमरा अपर्चर f/1.63 और अपर्चर f/4.0 के बीच के वेरिएबल को सपोर्ट कर सकता है। क्वाड रियर कैमरा वाले इस फोन में प्राइमर कैमरा की जानकारी भी दी गई है, जिसके अनुसार, फोन में अपर्चर f/1.6 के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-900 सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक 120 मिमी पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और एक वेरियो-समिलक्स 1:1.63-2.5/12-120 एस्फेरिकल (एएसपीएच) लेंस दिए जाने की जानकारी भी शेयर की गई है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की तरह, इसके अल्ट्रा वेरिएंट में भी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 5,180mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

Created On :   10 Feb 2024 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story