Xiaomi 14 Series: शाओमी 14 अल्ट्रा भारत में हो सकता है लॉन्च, इवेंट से पहले किया टीज

शाओमी 14 अल्ट्रा भारत में हो सकता है लॉन्च, इवेंट से पहले किया टीज
  • शाओमी ने एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है
  • Xiaomi 14 सीरीज के आने की जानकारी दी
  • मॉडल को लेकर अब तक कुछ कंफर्म नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बीते माह अपनी नई हैंडसेट सीरीज शाओमी 14 (Xiaomi 14) को ग्लोबली पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने पहले पुष्टि की है कि Xiaomi 14 को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में शाओमी 14 सीरीज को लेकर कंपनी ने एक आधिकारिक टीजर जारी किया है। बता दें कि, शाओमी 14 लाइनअप में तीन मॉडल Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra शामिल हैं। भारत में लॉन्चिंग को लेकर क्या है कंपनी की योजना, आइए जानते हैं...

टीजर में क्या है खास

दरअसल, हाल ही में शाओमी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शाओमी 14 सीरीज को लेकर एक पोस्ट जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि "Xiaomi 14 सीरीज" 7 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाली है। हालांकि, पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि भारत में इस सीरीज के कौन- कौन से मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।

Xiaomi 14 को लेकर कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च किए गए मॉडल के समान हो सकती है। बता दें कि, कंपनी ने शाओमी 13 सीरीज को भारत में जब लॉन्च किया था, तो अल्ट्रा मॉडल को उपलब्ध नहीं कराया गया था। लेकिन इस बार माना जा रहा है कि, कंपनी शाओमी 14 अल्ट्रा को भारतीय बाजार में उपलब्ध करा सकती है।

Xiaomi 14 Ultra स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 Ultra में 6.73-इंच की LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Leica ऑप्टिक्स सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरा 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर, तीसरा 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर और चौथा 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।

इस फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, इसमें 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित हाइपरओएस के साथ आता है। Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है। यह 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   5 March 2024 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story