आगामी स्मार्टफोन: Vivo Y300 Pro 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ऑनलाइन सामने आया मॉडल नंबर

Vivo Y300 Pro 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ऑनलाइन सामने आया मॉडल नंबर
  • लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी सामने नहीं आई है
  • Y200 Pro का सक्सेसर हो सकता है आगामी फोन
  • स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2402 के साथ लिस्ट किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) अपने एक नए हैंडसेट पर काम कर रही है। हाल ही में इसका मॉडल नंबर ऑनलाइन सामने आया है। माना जा रहा है कि, ये वीवो का आगामी स्मार्टफोन वाय300 प्रो 5जी (Y300 Pro 5G) है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो पहले से ही Vivo Y200 Pro 5G के सक्सेसर पर काम कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि, Vivo Y300 Pro 5G की लॉन्च टाइमलाइन या स्पेसिफिकेशन अब तक सामने नहीं आए हैं। वहीं कंपनी ने भी अपने आगामी हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद है कि आगामी स्मार्टफोन हार्डवेयर अपग्रेड के साथ आएगा। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...

Vivo Y300 Pro 5G कब होगा लॉन्च

Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अनिर्दिष्ट डेटाबेस में मॉडल नंबर V2402 के साथ एक स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है। चूंकि, Vivo Y200 Pro 5G का मॉडल नंबर V2401 था। ऐसे में माना जा रहा है कि, नया नंबर मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro 5G का है। हालांकि, लिस्टिंग में इस हैंडसेट के किसी भी फीचर की जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo Y200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दी मिलती है, जो कि 2,400 x 1,80 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकंडारी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Vivo Y200 Pro 5G एंड्रॉइड 14-आधारित फ़नटच ओएस 14 के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। रैम को वस्तुतः अतिरिक्त 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही इसमें 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   4 Jun 2024 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story