- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y29 5G का डिजाइन और प्रमुख...
आगामी स्मार्टफोन: Vivo Y29 5G का डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, कलर ऑप्शन का भी हुआ खुलासा
- Vivo Y29 4G को EEC डेटाबेस पर भी देखा गया है
- मिड-रेंज के रूप में पेश किया जा सकता है फोन
- Vivo Y29 5G तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) इन दिनों अपने नए हैंडसेट वाय29 5जी (Y29 5G) पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस आगामी स्मार्टफोन के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन, हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है यह फोन Vivo Y29 5G है और इसे जल्द ही Vivo Y28 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
यहां बता दें कि, Vivo Y29 5G के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। साथ ही इसकी डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा भी लीक रिपोर्ट में हो गया है। यही नहीं Vivo Y29 4G को कथित तौर पर EEC डेटाबेस पर भी देखा गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...
Vivo Y29 5G की डिजाइन और कलर ऑप्शन
इस स्मार्टफोन को लेकर 91Mobiles की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें टिपस्टर सुधांशु अंभोरे का हवाला देते हुए कहा है कि, Vivo Y29 5G को जल्द ही मिड-रेंज पेशकश के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में लीक हुई मार्केटिंग सामग्री को शेयर किया गया है। इसमें हैंडसेट की डिजाइन दर्शाई गई है।
इसमें पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक आयताकार रियर कैमरा मॉड्यूल है। द्वीप में दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी रिंग यूनिट है। रिपोर्ट में शेयर की गई लीक हुई मार्केटिंग इमेज के अनुसार, Vivo Y29 5G तीन कलर ऑप्शन- डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड में आने की उम्मीद है।
Vivo Y29 5G के लीक स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा वीवो के आगामी हैंडसेट Y29 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 6.68 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। ऑप्टिक्स के लिए, इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 0.08 मेगापिक्सल का QVGA सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलने की संभावना है।
इसे 4 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इनमें से 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट डायमंड ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू शेड्स में पेश किए जाएंगे। जबकि, 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट डायमंड ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड विकल्पों में उपलब्ध होंगे।
इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही पावर के लिए इस फोन में 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग के साथ-साथ SGS सर्टिफिकेशन और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस के साथ आ सकता है।
Created On : 17 Dec 2024 9:53 AM