आगामी किफायती फोन: Vivo Y28 4G में मिलेगी 6000mAh की बैटरी, FCC लिस्टिंग से हुआ खुलासा

Vivo Y28 4G में मिलेगी 6000mAh की बैटरी, FCC लिस्टिंग से हुआ खुलासा
  • Vivo Y28 4G में 6000mAh बैटरी मिल सकती है
  • फोन को 44W फास्ट चार्जर के साथ लाया जा सकता है
  • Vivo Y28 4G फोन Android 14 OS पर रन करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) जल्द अपना नया किफायती स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस फोन का नाम वीवो वाय28 4जी (Vivo Y28 4G) है। हाल ही में इस फोन को फेडरेल कम्युनिकेशन कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यहां इस फोन से जुड़े प्रमुख स्पेसिफिकशन सामने आए हैं। बता दें कि, कंपनी ने इस साल जनवरी में Vivo Y28 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। आगामी फोन इसी का 4G वेरिएंट है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी एक रिपोर्ट...

Vivo Y28 4G

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में Vivo Y28 4G स्मार्टफोन में दी जाने वाली बैटरी कैपिसिटी की जानकारी दी गई है। यहां फोन का मॉडल नंबर का भी पता चला है। MSP की रिपोर्ट के अनुसार, फोन फेडरेल कम्युनिकेशन कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन का मॉडल नम्बर V2352 है।

लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y28 4G में मिलने वाली बैटरी की मिनिमल कैपिसिटी 5,870mAh होगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसे फोन में 6000mAh बैटरी के रूप में उपयोग करेगी। यहां बैटरी का मॉडल नम्बर BA45 बताया गया है। हालांकि, जनवरी में लॉन्च हुए Vivo Y28 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

यही नहीं, एफसीसी लिस्टिंग में फोन के चार्जर का मॉडल नम्बर V4440L0A0-US बताया गया है। जिससे पता चलता है कि, फोन को 44W फास्ट चार्जर के साथ लाया जा सकता है। जबकि, फोन का फर्मवेयर वर्जन PD2365F_EX_A_14.0.5.3.W30 बताया गया है, जो Android 14 OS प्लेटफार्म की ओर इशारा करता है।

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन

चूंकि, आने वाली हैंडसेट Y28 5G का 4G वर्जन है ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ स्पेसिफिकेशन 5G वेरिएंट से लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि, कंपनी ने Vivo Y28 5G को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इस फोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया है। जबकि,सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 15W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Created On :   10 May 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story