स्मार्टफोन बिक्री: Vivo X200 और Vivo X200 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और लॉन्च ऑफर

Vivo X200 और Vivo X200 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और लॉन्च ऑफर
  • वीवो एक्स200 की शुरुआती कीमत 65,999 रुपए है
  • प्रो मॉडल की कीमत 94,999 रुपए तय की गई है
  • 2,750 रुपए प्रति माह नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने बीते सप्ताह भारत में अपनी नई एक्स 200 (X200) सीरीज को लॉन्च किया था। इसके तहत कुल दो मॉडल एक्स 200 (X 200) और एक्स 200 प्रो (X 200 Pro) को बाजार में उतारा गया था। कंपनी ने इनकी कीमत की घोषणा के साथ ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी, वहीं अब यह लाइनअप देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने एक्स 200 सीरीज के लॉन्च ऑफर की घोषणा की है। आपको बता दें कि, दोनों ही हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के साथ आते हैं। इनमें जीस-सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और लॉन्च ऑफर...

Vivo X 200 और X 200 Pro की कीमत

वेनिला वीवो एक्स200 को भारत में 65,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपए तय की गई है। हैंडसेट कॉसमॉस ब्लैक और नेचुरल ग्रीन शेड्स में उपलब्ध है।

वहीं प्रो मॉडल की कीमत 94,999 रुपए तय की गई है। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह कॉसमॉस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों ही हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट और विवो इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लॉन्च ऑफर

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए घोषणा की है कि वीवो X200 सीरीज को 24 महीनों के लिए 2,750 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक ग्राहक 10 प्रतिशत तक कैशबैक या 10 प्रतिशत तक V-अपग्रेड एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा अतिरिक्त 749 रुपए के साथ, खरीदार एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 60 प्रतिशत तक सुनिश्चित कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। वहीं रिलायंस जियो यूजर्स छह महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप्स फ्री में एंज्वॉय कर सकते हैं। इसक अलावा वी-शील्ड सुरक्षा पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यही नहीं वीवो एक्स200 सीरीज के किसी भी फोन को खरीदते समय, यदि ग्राहक वीवो TWS 3e को साथ खरीदते हैं तो TWS इयरफोन को 400 रुपए कम में यानि कि सिर्फ 1,499 रुपए में अपना बना सकते हैं।

Created On :   19 Dec 2024 12:39 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story