- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X100 Ultra की लाइव तस्वीरें...
लीक रिपोर्ट: Vivo X100 Ultra की लाइव तस्वीरें हुई लीक, डिस्प्ले और बैटरी डिटेल भी आई सामने
- Visionox द्वारा निर्मित 1.5K रिजॉल्यूशन वाला पैनल मिलेगा
- Vivo X100 Ultra में 5,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी
- फोन 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपनी एक्स 100 सीरीज के तीन नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इनमें सबसे खास एक्स100 अल्ट्रा (X100 Ultra) बताया जा रहा है। इस हैंडसेट को लेकर लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में इसकी लाइव इमेज लीक हो गई थी, जिसमें इसके डिजाइन के साथ कैमरा से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। वहीं अब इसकी डिस्प्ले और बैटरी डिटेल भी सामने आ गई है।
बता दें कि, Vivo X100 Ultra को 13 मई को चीन में Vivo X100s और Vivo X100s Pro के साथ पेश किया जाएगा। तीनों स्मार्टफोन की कीमतें भी हाल ही में लीक के माध्यम से सामने आई थीं। फिलहाल, जानते हैं वीवो एक्स 100 अल्ट्रा से जुड़ी अपडेट्स...
डिस्प्ले और बैटरी डिटेल सामने आई
Vivo X100 Ultra में दी जाने वाली डिस्प्ले और बैटरी को लेकर जानकारी लीक हुई है। जिसके अनुसार, हैंडसेट में कंपनी ने X100s में Visionox द्वारा निर्मित "1.5K" रिजॉल्यूशन वाले पैनल का इस्तेमाल किया है, यही पैनल X100 Ultra में भी देखने को मिलेगा।
इसके अलावा यहां फोन में दी गई बैटरी को लेकर भी जानकारी दी गई है। लीक के मुताबिक, आगामी फोन में 5,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
लाइव इमेज की डिटेल
हाल ही में एक टिपस्टर ने वेब पर वीवो एक्स100 अल्ट्रा की कथित लाइव तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं। रेंडरर्स पीछे की तरफ एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल को देखा जा सकता है। इसमें तीन Zeiss-ब्रांडेड कैमरे दिए गए हैं।
वहीं एक अलग पोस्ट में, टिपस्टर ने दावा किया है कि इसमें 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.55-इंच कैमरा सेंसर और 1/2.8 इंच सेंसर आकार और 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट वाला OV60A टेलीफोटो सेंसर है।
साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, Vivo X100 Ultra स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ आएगा। मालूम हो कि, Vivo X100 Ultra, Vivo X100s और Vivo X100s Pro को चीन में 13 मई को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Created On :   9 May 2024 2:55 PM IST