- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X Fold 3 भारत में जल्द होगा...
फोल्डेबल स्मार्टफोन: Vivo X Fold 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, इन बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन
- बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है
- 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है
- फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक कलर में आता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज एक्स फोल्ड 3 (Vivo X Fold 3 Series) को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें दो मॉडल एक्स फोल्ड 3 (X Fold 3) और एक्स फोल्ड 3 प्रो (X Fold 3 Pro) शामिल हैं। वहीं अब इसके बेस वेरिएंट के भारत में लॉन्च होने की बात सामने आई है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारतीय वेरिएंट में अपने चीनी वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं। बता दें कि, इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस पूरी रिपोर्ट के बारे में...
भारत में लॉन्चिंग को लेकर क्या खबर?
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेस वीवो एक्स फोल्ड 3 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कहा गया है कि, यह मॉडल "इंडस्ट्री में सबसे पतला फोल्डेबल" होगा। बता दें कि, यह फोन फोल्ड होने पर 10.2 मिमी मोटा है। हैंडसेट के भारतीय संस्करण का साइज भी चीनी वेरिएंट की समान होने की उम्मीद जताई गई है।
Vivo X Fold 3 के चीनी वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च किए गए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03-इंच की मुख्य 2K E7 AMOLED डिस्प्ले और 6.53-इंच की AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है। इसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) की सुरक्षा मिलती है।
वीवो एक्स फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल वीसीएस बायोनिक प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया 50-मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 50-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शूटर शामिल है। जबकि, कवर और मुख्य डिस्प्ले दोनों में एक-एक 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo X Fold 3 को चीन में एंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4 के साथ पेश किया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
चीन में कितनी है कीमत
वीवो एक्स फोल्ड 3 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपए) रखी गई है। इस कीमत में 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,00,700 रुपए) है।
Created On :   30 March 2024 11:33 AM IST