न्यू स्मार्टफोन: Vivo V40 Lite 5G स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट और 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo V40 Lite 5G स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट और 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • दोनों ही वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है
  • इनमें 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया है
  • दोनों में ही 5,000mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Vivo) ने अपने दो नए हैंडसेट वी40 लाइट 5जी (V40 Lite 5G) और वी40 लाइट 4जी (V40 Lite 4G) इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही हैंडसेट के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं। दोनों ही वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है। दोनों में ही 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, प्रोसेसर के मामले में दोनों अलग हैं।

वीवो वी40 लाइट 5जी कार्बन ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है, जबकि 4जी वर्जन को तीसरे पर्ल वॉयलेट विकल्प के साथ समान शेड में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 Lite 4G की कीमत

इंडोनेशिया में वीवो वी40 लाइट 5जी की शुरुआती कीमत 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट के लिए IDR 4,299,000 (लगभग 23,700 रुपए) है। वहीं वीवो वी40 लाइट 4जी की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB विकल्प के लिए IDR 3,599,000 (लगभग 19,900 रुपए) है।

Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन

दोनों ही वेरिएंट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo V40 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा सिस्ट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। दूसरी ओर, Vivo V40 Lite 4G में 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ एक अन्य 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है।

दोनों हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही Vivo AI इमेजिंग सूट के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं जिसमें AI इरेज और फोटो एन्हांस जैसे फीचर शामिल हैं।

दोनों ही फोन Android 14-आधारित OriginOS 14 के साथ आते हैं। 5जी वेरिएंट में 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। वहीं, वीवो वी40 लाइट 4जी में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है।

Vivo V40 Lite 5G और 4G वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी है और यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए, हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।

Created On :   26 Sept 2024 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story