- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- विवो वी30 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के...
स्मार्टफोन: विवो वी30 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
- इसमें 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा मिलता है
- फोन में 256 GB तक की स्टोरेज दी गई है
- 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा रहा है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने अपना नया हैंडसेट विवो वी30 (Vivo V30) लॉन्च कर दिया है। इसके स्पेसिफिकेशन लगभग विवो एस18 के समान हैं, जिसे दिसंबर में चीन में पेश किया गया था। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।
कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसके बाद यह फोन भारत, इंडोनेशिया, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, थाइलैंड और यूएई सहित 30 देशों में उपलब्ध होगा। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo V30 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फुल HD+ कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1280x2800 पिक्सल 1.5K रेजॉल्यूशन देती है। HDR10+ सपोर्ट के साथ आने वाली यह डिस्प्ले 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटआप मिलता है। जिसमें पहला OIS सपोर्ट के साथ f/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक अन्य 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है।
जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल सॉफ्ट LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo V30 स्मार्टफोन को FunTouch OS 14 पर रन करता है। इसके साथ 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा रहा है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12 GB तक रैम और एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Created On :   5 Feb 2024 12:35 PM IST