आगामी स्मार्टफोन: Vivo T4x 5G की भारत में लान्चिंग हुई कंफर्म, कंपनी ने रियर पैनल डिजाइन का टीजर किया जारी

Vivo T4x 5G की भारत में लान्चिंग हुई कंफर्म, कंपनी ने रियर पैनल डिजाइन का टीजर किया जारी
  • Vivo T3x 5G का सक्सेसर होगा आगामी फोन
  • टीजर में रेक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल को दिखाया है
  • कैमरा आइलैंड में दो सेंसर को देखा गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट टी4एक्स 5जी (Vivo T4x 5G) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने आगामी फोन के डिजाइन का टीजर जारी किया है। हालांकि, यहां स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। यहां बता दें कि, आगामी हैंडसेट Vivo T3x 5G का सक्सेसर होगा, जिसे अप्रैल 2024 में भारत में पेश किया गया था।

Vivo T4x 5G के टीजर में क्या खास

वीवो ने भारतीय बाजार में आने वाले अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में हैंडसेट की डिजाइन को टीज किया गया है। यहां एक इमेज के रियर पैनल को गोल किनारों के साथ एक रेक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल को दिखाया गया है। कैमरा आइलैंड में दो सेंसर और एक स्क्वरकल डायनेमिक लाइट फीचर देखा जा सकता है।

Vivo T4x 5G के लीक और संभावित फीचर्स

आपको बता दें कि,कंपनी ने इससे पहले भी एक टीजर जारी किया था, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि आगामी हैंडसेट में सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी। वहीं Vivo T4x 5G को लेकर अब तक कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।

एक लीक के मुताबिक, Vivo T4x 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही इसमें AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे AI फीचर को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IR ब्लास्टर होने की संभावना है।

लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि, फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं बात करें उपलब्धता की तो भारत में यह फोन फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

संभावित कीमत और कलर ऑप्शन

इस स्मार्टफोन को भारत में 15 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू कलर का ऑप्शन मिल सकता है।

Created On :   28 Feb 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story