आगामी स्मार्टफोन: Vivo S19 और S19 Pro इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

Vivo S19 और S19 Pro इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  • Vivo S19 और S19 Pro को 30 मई को लॉन्च किया जाएगा
  • कंपनी ने अब तक फोन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है
  • एक टिपस्टर ने वीवो एस19 और एस19 प्रो की जानकारी दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo S19) जल्द ही अपनी एस सीरीज के नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार कंपनी वीवो एस19 (Vivo S19) और एस19 प्रो (S19 Pro) को 30 मई को चीन में लॉन्च करेगी। हैंडसेट के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी भी सामने आई है।

हालांकि, कंपनी ने अब तक अपने आगामी स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बता दें कि, ये फोन Vivo S18 और S18 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होंगे, जिन्हें पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। वहींआइए जानते हैं कितनी खास होगी ये सीरीज...

S19 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा

हाल ही में एक टिपस्टर ने Vivo S19 और S19 Pro प्रो को लेकर जानकारी शेयर ​की है। वीबो के जरिए टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने आगामी सीरीज के हैंडसेट की डिस्प्ले, चिपसेट, बैटरी और कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, Vivo S19 में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 4500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करेगी।

S19 में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसेर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर सहित डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की बात कही गई है। पावर बैकअप के लिए वीवो S19 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा।

S19 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

वहीं बात करें वीवो एस19 प्रो की तो इसमें भी S19 की तरह समान डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए इसमें ​ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने की बात सामने आई है। टिपस्टर के अनुसार, इस फोन में OIS सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल और 50X डिजिटल जूम वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोन सेंसर और एक सॉफ्ट सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए S19 वाला समान सेंसर रहेगा।

Vivo S19 Pro को मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए S19 की तुलना में छोटी 5,500mAh की बैटरी होगी।

Created On :   28 May 2024 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story