स्मार्टफोन न्यू वेरिएंट: Tecno Pop 9 5G को भारत में नया 8GB रैम वैरिएंट मिला, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Tecno Pop 9 5G को भारत में नया 8GB रैम वैरिएंट मिला, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है
  • इसमें 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है
  • Tecno Pop 9 में 5,000mAh बैटरी मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने सितंबर 2024 में भारत में अपना बजट हैंडसेट पॉप 9 5जी (Pop 9 5G) लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस फोन का अधिक रैम वाला नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नया वेरिएंट 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और यह 12GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर सपोर्ट के साथ आता है।

बता दें कि, फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Tecno Pop 9 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता

इस स्मार्टफोन के नए 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। नया वेरिएंट Amazon के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को फोन ऑरोरा क्लाउड, एज्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Tecno Pop 9 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.4% है और इसकी डैंसिटी 267 ppi है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश यूनिट के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB रैम के साथ 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसे 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसकी रैम को लगभग 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Pop 9 5G में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर और इंफ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर है। यह NFC को भी सपोर्ट करता है और इसमें धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग है।

Created On :   7 Jan 2025 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story