- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- टेक्नो पॉप 8 भारत में 6 हजार रुपए...
स्मार्टफोन: टेक्नो पॉप 8 भारत में 6 हजार रुपए से कम में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
- टेक्नो पॉप 8 की कीमत 6,499 रुपए रखी गई है
- फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है
- फ्रंट पैनल पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चाइनीज कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में Tecno Pop 8 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट फोन है, जिसमें कम दाम में बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी फोन में दी मिलेगी। यह स्मार्टफोन 9 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो, कंपनी ने Tecno Pop 8 को 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। लिमिटेड ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को 5,999 रुपए खरीदा ज सकता है। यह स्मार्टफोन ग्रेविटी ब्लैक, मिस्ट्री व्हाइट और एल्पेंग्लो गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Tecno Pop 8 स्पेसिफिकेशन
टेक्नो पॉप 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1612x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन डायनामिक पोर्ट फीचर के साथ आता है, जो कि एप्पल के डायनामिक आइलैंड की तरक काम करता है और त्वरित सूचनाएं प्रदान करता है। यह फोन फ्रंट पैनल पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 12-मेगापिक्सल एआई-असिस्टेड डुअल रियर कैमरा मिलता है।
जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसमें डुअल एलईडी माइक्रो स्लिट फ्लैशलाइट भी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 13 Go पर काम करता है। इसमें 4GB LPDDR4x रैम और 64GB UFS2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को अतिरिक्त 4GB से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें डुअल नैनो सिम के साथ 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है। जबकि सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   3 Jan 2024 4:59 PM IST