- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Phantom v Fold 2 5g भारत में...
फोल्डेबल स्मार्टफोन: Tecno Phantom v Fold 2 5g भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- स्मार्टफोन में 7.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
- इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड 2 5जी (Phantom V Fold 2 5G) लॉन्च कर दिया है। बुक-स्टाइल फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85 इंच की मेन स्क्रीन और 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50-मेगापिक्सल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट और 5,750mAh बैटरी के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसे दो कलर ऑप्शन- कर्स्ट ग्रीन, रिपलिंग ब्लू में पेश किया गया है। हैंडसेट इस महीने के अंत में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Tecno Phantom V Fold 2 की कीमत
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की खरीद पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन्स की सेल 13 दिसंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू होगी।
Tecno Phantom V Fold 2 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 7.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K+ (2,000x2,296 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं 6.42 इंच की FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080x2,550 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। कॉर्निंग को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 1/3-इंच 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन AI फीचर्स से लैस है। इसमें गूगल का सकर्ल-टू-सर्च, फोटो एडिटर समेत कई AI फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम मिलती है, साथ ही इसमें 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
हालंकि, कंपनी ने अभी तक भारतीय संस्करण के चिपसेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ग्लेाबल वर्जन में मीडियाटेक डिमिशनरी 9000+ चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,750mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है।
Created On :   7 Dec 2024 1:20 PM IST