टैबलेट: Teclast T50 Max मीडियाटेक G99 प्रोसेसर और 11 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Teclast T50 Max मीडियाटेक G99 प्रोसेसर और 11 इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स
  • इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है
  • टैबलेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है
  • इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टेक्लास्ट (Teclast) ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसमें T-Colour 4.0 कलर ऑप्टिमाइजेशन तकनीक के साथ आंखों के लिए सुरक्षित डिस्प्ले दी गई है। टैबलेट का नाम टेक्लास्ट टी50 मैक्स (Teclast T50 Max) है। इसमें 11 इंचIPS डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसमें 8GB रैम मिलती है।

फिलहाल, इस टैबलेट को चीन में पेश किया गया है। लेकिन, इसकी कीमत और सेल डेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। कैसे हैं इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन, आइए जानते हैं...

Teclast T50 Max के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1920 x 1200 पिक्सल का रेजॉल्येशन देता है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। टैबलेट में T-Colour 4.0 कलर ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

टैबलेट नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। प्रोसेसर में अधिकतम फ्रिक्वेंसी 2.2GHz की दी गई है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है।

इसकी रैम को 12GB तक बढ़ाया जा स​कता है। वहीं इसमें इनबिल्ट 256GB UFS स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। T50 Max में स्टीरियो एम्प्लीफायर सिस्टम के साथ 4-स्पीकर दिए गए हैं।

इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट को पावर देने के लिए 8,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट की चार्जिं सपोर्ट के साथ आती है। फुल चार्ज होने पर इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Created On :   4 July 2024 6:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story