न्यू स्मार्टफोन: Sony Xperia 10 VI डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Sony Xperia 10 VI डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • 6.1 इंच की ट्रिलुमिनियस OLED डिस्प्ले दी गई है
  • इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है
  • 8GB रैम और Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी (Sony) ने अपने दो नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया 1 VI (Xperia 1 VI) और एक्सपीरिया 10 VI (Xperia 10 VI) को लॉन्च कर दिया है। नए एक्सपीरिया फोन तीन कलर ऑप्शन में आते हैं। दोनों ही हैंडसेट यूरोप मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। फिलहाल, यहां हम जानेंगे Sony Xperia 10 VI के बारे में।

इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Sony Xperia 10 VI की कीमत

इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर्स में पेश किया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो, इसे EUR 349 (लगभग 31,000 रुपए) के प्राइज टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध ​होगा। Sony Xperia 10 VI की बिक्री 10 जून से शुरू होगी।

Sony Xperia 10 VI की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच की ट्रिलुमिनियस OLED डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ रेजोल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी तीन साल के लिए ओएस अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच ऑफर करेगी। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

इस फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   16 May 2024 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story