वायरलेस हेडफोन: Sennheiser accentum Wireless headphones लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Sennheiser accentum Wireless headphones लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  • एक्सेंटम वायरलेस हेडफोन 11,990 रुपए में उपलब्ध है
  • इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है
  • एक्सेंटम हेडफोन 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन ऑडियो ब्रांड सेन्हाइजर (Sennheiser) ने भारत में अपना नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर दिया है। इसे एक्सेंटम (Accentum) सीरीज के तहत लाया गया है। इस हेडफोन में हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। जिससे यूजर्स को कॉलिंग और म्यूजिक के दौरान क्रिस्ट क्लियर वॉइस सुनाई देगी। बता दें कि, सेन्हाइजर के हेडफोन, ईयरबड्स, माइक, स्पीकर और बाकी साउंड प्रोडक्ट बेहद प्रोफेशनल और बेस्ट क्वालिटी के माने जाते हैं।

बात करें कीमत की तो इसे एक्सेंटम वायरलेस हेडफोन को 11,990 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में ब्रांड की वेबसाइट और ई- कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। हेडफोन 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं हेडफोन की खूबियां...

Sennheiser Accentum हेडफोन के फीचर्स

एक्सेंटम वायरलेस हेडफोन में 37 मिमी हाई बेस दिया गया है, जिससे लाउड म्यूजिक सुनने वाले यूजर्स को काफी बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें aptX HD कोड्स दिए गए हैं। इससे वायर्ड हेडफोन में पंची आउटपुट और बेहतर वायरलेस स्टेबिलिटी मिलती है।

इसमें एक ईजी 4-बटन लेआउट देखने को मिलता है। इस हेडफोन में हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कॉलिंग और म्यूजिक के दौरान क्रिस्ट क्लियर वॉइस का अनुभव मिलता है।

हेडफोन में ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया गया है। साथ ही मल्टीपल कनेक्टिविटी इसमें देखने को मिल जाती है। मल्टीप्वाइंट एक्टिव वायरलेस कनेक्शन की मदद से एक ब्लूटूथ डिवाइस से दूसरे ब्लूटूथ डिवाइस पर स्विच किया जा सकता है। वहीं इस हेडफोन को ऐप की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।

इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है हेडफोन 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। यही नहीं, इस हेडफोन को 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। हेडफोन यूएसबी-सी चार्जिंग केबल के साथ आता है।

Created On :   9 March 2024 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story