स्मार्ट गैजेट: सैमसंग ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, एआई आधारित फीचर्स के साथ रखेगी हेल्थ पर नजर

सैमसंग ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, एआई आधारित फीचर्स के साथ रखेगी हेल्थ पर नजर
  • यह रिंग एआई पर आधारित है
  • हेल्थ पर नजर रखेगी स्मार्ट रिंग
  • रिंग में लंबी बैटरी मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। लेकिन इस इवेंट में कंपनी ने पहली बार स्मार्ट रिंग को पेश कर ग्राहकों को सरप्राइज किया है। कंपनी ने इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स उपबल्ध कराए हैं। यह रिंग एआई पर आधारित है और आपकी हेल्थ पर नजर रखेगी।

आपको बता दें कि सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग (Galaxy Ring) की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। पिछले कई महीनों से गैलेक्सी रिंग को लेकर लीक्स सामने आ रहे थे। वहीं अब कंपनी नेइस स्मार्ट रिंग की एक झलक दिखाई है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी ने अधिक जानकारी नहीं दी है।

कितनी खास है ये रिंग

सैमसंग ने इवेंट के दौरान अपनी स्मार्ट रिंग का एक टीजर दिखाया है। इस टीजर में यह रिंग ब्लैक शेड में स्मूद और सर्कुलर बॉडी में नजर आ रही है। वहीं इसके अंदर की तरफ कई सेंसर्स भी दिए गए हैं। इस रिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह एक पावरफुल डिवाइस है। यह एक्सेसिबल हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करेगी।

लीक्स रिपोर्ट में जानकारी

हालांकि, कई सारी लीक रिपोर्ट में इस रिंग को लेकर जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार, यह रिंग एआई पर आधारित होगी। यह हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर के साथ आएगी और इसमें स्ट्रेस मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सैमसंग की गैलेक्सी रिंग में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) और फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG) सेंसर भी मिल सकता है।

इसके अलावा एक ट्रेडमार्क फाइलिंग से ये भी पता चला है कि ये स्मार्ट रिंग बायोमेट्रिक, शारीरिक डेटा और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को एक्सेस और मैनेज करेगी। यही नहीं डेटा के आधार पर यह रिंग चिकित्सा सलाह के लिए भी कह सकती है। इसके अलावा लीक्स में यह भी कहा गया था, कि गैलेक्सी रिंग में लंबी बैटरी मिल सकती है।

कब तक होगी उपलब्ध

सैमसंग की इस गैलेक्सी रिंग की कीमत कितनी होगी, क्या इसकी खूबियां हैं और इसे बाजार में कब तक लाया जाएगा? इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं कई लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस स्मार्ट रिंग को इस साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है।

Created On :   18 Jan 2024 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story