आगामी फोल्डेबल फोन: Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है, जानिए इससे जुड़ी अन्य डिटेल

Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है, जानिए इससे जुड़ी अन्य डिटेल
  • लीक में टाइमलाइन अक्टूबर की बताई गई है
  • Galaxy Z Fold 6 Slim बड़ा हैंडसेट होगा
  • चीन में गैलेक्सी डब्ल्यू25 नाम से लॉन्च होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) अगले महीने जुलाई में होने वाला है। जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड 6 (Galaxy Z Fold 6), गैलेक्सी Z फ्लिप 6 (Galaxy Z Flip 6) और गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) सहित नए वियरेबल्स और ईयरबड्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं अब एक नए फोल्डेबल हैंडसेट को लेकर भी लीक जानकारी सामने आई है।

लीक में बताया गया है कि, सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्लिम (Galaxy Z Fold 6 Slim) को लॉन्च कर सकती है। साथ ही कंपनी इसे चीन में गैलेक्सी डब्ल्यू25 नाम से लॉन्च करेगी। यही नहीं लीक में इस हैंडसेट की टाइमलाइन की जानकारी भी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम की लीक टाइमलाइन

एक टिपस्टर आइस यूनिवर्स ऑन एक्स ने दावा किया है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्लिम को गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के लॉन्च के कुछ महीने बाद ही लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टाइमलाइन अक्टूबर बताई गई है।

टिपस्टर के अनुसार, कंपनी चीन में इसे Galaxy W25 नाम से पेश करेगी। कहा जा रहा है आगामी हैंडसेट काफी पतला और हल्का होगा और इसमें टाइटेनियम फ्रेम हो सकता है। हालांकि, टिपस्टर ने यह नहीं बताया कि, दी गई टाइमलाइन चीनी बाजार के लिए है या ग्लोबल मार्केट के लिए।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Galaxy Z Fold 6 Slim को लेकर जानकारी सामने आई है। इससे पहले बीते महीने डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के सह-संस्थापक और सीईओ रॉस यंग ने भी इस हैंडसेट का जिक्र किया था। साथ ही बताया था कि, स्लिम मॉडल Galaxy Z Fold 6 से बड़ा होगा।

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 के लीक स्पेसिफिकेशन

इस फोल्डबेल फोन को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें 7.6 इंच की इंटरनल स्क्रीन और 6.3 इंच की टॉप स्क्रीन मिल सकती है। साथ ही इसमें 12GB LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। जबकि, कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा और डिस्प्ले के नीचे 4 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही गई है।

Created On :   20 Jun 2024 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story