फ्लिप स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Z Flip 6 एआई फीचर्स और 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 6 एआई फीचर्स और 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है
  • 6.7 इंच की फुल एचडी+ इंनर डिस्प्ले मिलती है
  • इस फोन में 4,000mAh की छोटी बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार अपने बहुतचर्चित फ्लिप स्टाइल फोलडेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप 6 (Galaxy Z Flip 6) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी लेटेस्ट डिवाइसेस के साथ पेश किया है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन में कंपनी के गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ-साथ Google के सर्किल टू सर्च फीचर और जेमिनी AI चैटबॉट का सपोर्ट है।

गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को सात साल का Android OS और सुरक्षा अपडेट मिलेगा। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येलो कलरवे में उपलब्ध होगा। सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से हैंडसेट ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को क्सक्लूसिव क्राफ्टेड ब्लैक, व्हाइट और पीच कलरवे में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की कीमत और उपलब्धता

इस फ्लिप स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत $1,099 (लगभग 91,800 रुपए) है, जो कि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। वहीं इसके 512GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,219 (लगभग 1,01,800 रुपए) है। इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और हैंडसेट 24 जुलाई से उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की स्पेसिफिकेशन

इस फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है, जो कि 720x748 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 306ppi है। वहीं इसमें अंदर की ओर 1Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080x2,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, OIS और f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है, साथ ही f/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वहीं इनर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन Android और One UI के समान वर्जन पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 512GB स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की छोटी बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करती है।

Created On :   11 July 2024 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story