- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिल...
आगामी फ्लैगशिप: सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिल सकता है सबसे पावरफुल कैमरा, कंपनी कर रही 500 मेगापिक्सल पर काम
- नए डिवाइस में 500 मेगापिक्सल मिल सकता है
- रिपोर्ट में स्मार्टफोन का नाम मेंशन नहीं किया है
- 22 जनवरी को लॉन्च हो सकती है एस 25 सीरीज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) इस साल अपनी नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 (Galaxy S25) को लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर अब तक कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। वहीं ताजा लीक में कहा गया है कि सैमसंग अपने नए डिवाइस में 500 मेगापिक्सल का सबसे शक्तिशाली कैमरा दे सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में स्मार्टफोन का नाम मेंशन नहीं किया है।
बता दें कि, कई रिपोर्टों में दावा किया गया है, कि कंपनी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले एक इवेंट में गैलेक्सी एस 25 लाइनअप को पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
टिपस्टर ने शेयर की जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिप्सटर @Jukanlosreve ने जानकारी दी है कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस के लिए 500 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रही है। हालांकि, यह कैमरा किस फोन में यूज किया जाएगा यह जानकारी टिपस्टर ने नहीं दी है। यानी कि यह साफ नहीं है कि आने वाले गैलेक्सी एस 25 सीरीज में कैमरा मिलेगा या नहीं। लेकिन, कहा जा सकता है कि सैमसंग अपने आगामी डिवाइस में इसका उपयोग कर सकती है।
Galaxy S25 सीरीज में मिलेगा ये कैमरा
बात करें गैलेक्सी S25 सीरीज के कैमरा की तो अब तक सामने आईं लीक रिपोर्ट में 200 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। हालांकि, यह कैमरा मौजूदा S24 सीरीज के मुकाबले अधिक फीचर्स और अपग्रेड के साथ आएगा।
लीक की मानें तो आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप में अब 8GB रैम नहीं मिलेगी। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 12GB रैम मिलेगी। साथ ही टॉप वेरिएंट में 16GB रैम दी जा सकती है। बढ़ी हुई रैम के चलते इस सीरीज के फोन्स में AI फीचर्स को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जा सकेगा।
Galaxy S25 सीरीज की कीमत
इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों में 5,000 से 7,000 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S25 की कीमत शुरुआती करीब 84,999 रुपए, गैलेक्सी S25+ की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपए और S25 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,34,999 के लगभग रह सकती है।
Created On :   4 Jan 2025 8:08 PM IST