- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में...
गैलेक्सी स्मार्टफोन: सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में मिलते हैं ये खास फीचर्स, शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपए
- इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है
- एस24 अल्ट्रा में 1TB तक की स्टोरेज दी गई है
- इस हैंडसेट में फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 मिलती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस 24 का सबसे महंगा और फ्लैगिशिप हैंडसेट एस 24 अल्ट्रा लंबे समय से चर्चा में है। आए दिन इस स्मार्टफोन के लीक फीचर्स और रिपोर्ट सामने आती रही हैं। वहीं सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ ही इसे लॉन्च कर दिया। Galaxy 24 Series की प्री-बुकिंग आज से यानी 18 जनवरी से की जा सकती है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है।
कीमत और कलर
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत इसके बेस वेरिएंट 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 39 हजार 999 रुपए और 12GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 59 हजार 999 रुपए रखी गई है।
कलर की बात करें तो, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा हैंडसेट टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। फोन को ऑनलाइन खरीदने वालों को तीन विशेष रंगों- टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम ऑरेंज में से चुनने का भी मौका मिलेगा।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फ्लैगशिप हैंडसेट में 6.8 इंच की क्वाड-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz के बीच है। इस फोन का कैमरा सबसे खास है, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।
कैमरा में दूसरा f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसेर और तीसरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। जबकि चौके 5x ऑप्टिकल ज़ूम और f/3.4 अपर्चर के साथ और 10-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB रैम के साथ क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 1TB तक स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट प्रदान करता है।
पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी दिया गया है। फोन को धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग मिली है।
Created On :   18 Jan 2024 12:32 PM IST