- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज इस दिन...
गैलेक्सी इवेंट 2024: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च, भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग
- नई सीरीज को गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में लॉन्च किया जाएगा
- इस इवेंट में तीन नए मॉडल लॉन्च किया जा सकता है
- प्री-बुकिंग करने पर 5000 रुपए तक के लाभ दिए जाएंगे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज सैमसंग अपनी गैलेक्सी एस 24 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। जिसको लेकर यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद अब कंपनी ने Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। सैमसंग इस सीरीज को गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में लॉन्च करेगी। कंपनी के अनुसार, प्रीमियम और हाई-एंड स्मार्टफोन्स को 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि, सैमसंग के इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब चैनल्स पर भी लाइव-स्ट्रीम के जरिए देखा जा सकेगा। कब लान्च होंगे ये फोन और कैसे करें बुकिंग, आइए जानते हैं...
कैसे करें प्री-बुकिंग
यदि आप सैमसंग यूजर हैं या आप प्रीमियम गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस अपकमिंग फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए 1999 रुपए देकर इसे प्री-रिजर्व देकर बुक किया जा सकता है। इस अमाउंट के साथ कंपनी कई लाभ भी ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी। कंपनी के अनुसार, प्री-बुकिंग करने पर 5000 रुपए तक के लाभ दिए जाएंगे। इसमें बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू, स्पेशल एडिशन गैलेक्सी S24 सहित अर्ली डिलीवरी आदि शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने गैलेक्सी S24 सीरीज की प्री-रिसर्विंग को लेकर कोई बेनिफिट्स शेयर नहीं किए हैं।
कब लॉन्च होंगे फोन
सैमसंग के अनुसार, कंपनी 17 जनवरी को अपने इवेंट में लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। यहां कंपनी ने इन डिवाइस में नए एआई-पावर्ड फीचर्स देने की बात भी कही है। इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे शुरू किया जाएगा।
क्या होगा खास
सैमसंग अपने इस इवेंट में Galaxy S24 सीरीज पेश कर सकती है, जो Galaxy AI फीचर्स से लैस होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बीते दिनों कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। जिसके अनुसार, इस सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल किए जाएंगे। इनमें गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस, और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा शामिल हैं। इन सभी में Snapdragon 8 Gen 3 SoC या Exynos 2400 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। सभी स्मार्टफोन Android 14- पर बेस्ड OneUI 6.1 स्किन पर काम करेंगे।
Created On :   3 Jan 2024 7:16 PM IST