- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज हुई...
गैलेक्सी इवेंट: सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज हुई लॉन्च, जानें कितने खास हैं फीचर्स और कितनी है कीमत
- एस24 में 6.2 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है
- एस24 प्लस में 6.7 इंच की क्वाड-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी
- दोनों के प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लंबे समय के इंतजार के बाद दक्षिण कोरिया टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में अपनी गैलेक्सी एस24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को कैलिफ़ोर्निया में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में आयोजित किया गया, जिसके तहत कुल तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। इनमें सैमसंग गैलेक्सी S24, सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G शामिल हैं।
खासियत यह कि, नई सीरीज में सैमसंग ने अत्याधुनिक तकनीक में कई सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स जोड़े हैं। इनकी लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि, इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में ग्राहकों को 7 साल के लिए एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा। फिलहाल, जानते हैं Galaxy S24 और Galaxy S24+ की कीमत और फीचर्स...
वेरिएंट और कीमत
Samsung Galaxy S24 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को यूएस मार्केट में 799 डॉलर यानी करीब करीब 65,500 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 849 डॉलर यानी करीब 70,600 रुपये में लॉन्च किया है।
जबकि Samsung Galaxy S24 Plus के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 81,000 रुपए रखी गई है। वहीं 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,119 डॉलर यानी करीब 93,100 रुपए रखी गइ है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जबकि एस24+ में 6.7 इंच की क्वाड-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। सैमसंग के ये दोनों हैंडसेट एफ/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल-कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा से लैस हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
दोनों मॉडल 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इन दोनों ही स्मार्टफोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में क्रमशः 25W और 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ क्रमश: 4,000mAh और 4,900mAh की बैटरी मिलती है।
Created On :   18 Jan 2024 11:18 AM IST