- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy S24 FE की कीमत लीक...
आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत लीक हुई, प्रमुख फीचर्स भी आए सामने
- फोन गैलेक्सी एस23 एफई का सक्सेसर होगा
- S24 FE में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है
- 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) अपने नए फैंस एडिशन स्मार्टफोन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसका नाम गैलेक्सी एस24 एफई (Galaxy S24 FE) है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन गैलेक्सी एस23 एफई का सक्सेसर होगा, जिसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, नए मॉडल की कीमत लीक हो गई है। आपको बता दें कि, इससे पहले Samsung Galaxy S24 FE की डिजाइन और प्रमुख फीचर्स भी लीक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी लीक डिटेल के बारे में...
Samsung Galaxy S24 FE की लीक कीमत
टिपस्टर स्टीव एच. मैकफ्लाई (@OnLeaks) के सहयोग से स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 FE अमेरिका में गैलेक्सी S23 FE की तुलना में अधिक कीमत पर लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, गैलेक्सी S24 FE की कीमत अमेरिका में 128GB विकल्प के लिए 649 डॉलर (लगभग 54,200 रुपए) से शुरू होने की संभावना है। वहीं 256GB वैरिएंट की कीमत 709 डॉलर (लगभग 59,200 रुपए) होगी।
Samsung Galaxy S24 FE के लीक फीचर्स
अब तक लीक के माध्यम से सामने आए फीचर्स को देखें तो Galaxy S24 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें 1,900 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है। फोन में Exynos 2400e चिपसेट मिल सकता है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4,565mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आ सकती है। यह फोन पांच कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन, ग्रेफाइट, सिल्वर/व्हाइट और येलो में लॉन्च हो सकता है।
Created On :   23 Sept 2024 12:00 PM IST