अपकमिंग स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M55 5G का लॉन्च टीज, भारत में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ होगा उपलब्ध

Samsung Galaxy M55 5G का लॉन्च टीज, भारत में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ होगा उपलब्ध
  • ई- कॉमर्स अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है
  • स्मार्टफोन का कलर, रियर डिजाइन देखा जा सकता है
  • शुरुआती वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग ने हाल ही में अपना नया एम सीरीज का हैंडसेट गैलेक्सी एम 55 5जी (Galaxy M55 5G) ब्राजील में लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी ने इसका भारत में लॉन्च टीज किया है। इसका मतलब यह कि, इसे स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी डेट का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन भारतीय वेरिएंट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। आइए जानते हैं सैमसंग के इस हैंडसेट के बारे में...

माइक्रोसाइट लाइव हुई

सैमसंग के अनुसार, भारत में Galaxy M55 5G को स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। यहां स्मार्टफोन का कलर, रियर डिजाइन और साइड व्यू देखा जा सकता है। अन्य कोई जानकारी कंपनी ने यहां नहीं दी है, लेकिन स्मार्टफोन की लीक कीमत सामने आई हैं।

कीमत

जाने माने टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने Galaxy M55 5G की कीमत का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, इसका 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 में उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए, जबकि टॉप वेरिएंट 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए होगी।

Samsung Galaxy M55 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के ब्राजील मॉडल में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की सुपर AMOLED प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080×2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और यहां पंच होल डिजाइन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ​मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 50 मेगा​पिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। जिस पर कंपनी ने One UI 6.1 की स्किन दी है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Created On :   29 March 2024 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story