न्यू स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M15 5G प्राइम एडिशन भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M15 5G प्राइम एडिशन भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर में उपलब्ध
  • भारत में 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया
  • 6.5 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया एम सीरीज हैंडसेट लॉन्च कर​ दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट, 6,000mAh की बैटरी के अलावा 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं गैलेक्सी एम15 5जी प्राइम एडिशन (Galaxy M15 5G Prime Edition) की।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस साल अप्रैल में Galaxy M15 को भारतीय बाजार में पेश किया था। नया हैंडसेट इसी का अपडेट वर्जन कहा जा सकता है और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी पुराने मॉडल से काफी मेल खाते हैं। इसे ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं नए मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy M15 5G प्राइम एडिशन की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। फोन अमेजन, सैमसंग इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M15 5G प्राइम एडिशन की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। यह फोन Android 14-आधारित One UI 6.0 के साथ आता है। इसे चार OS अपग्रेड और पांच साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इस फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   26 Sept 2024 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story