- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy A15 5G का नया...
गैलेक्सी फोन: Samsung Galaxy A15 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
- 6.5 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है
- ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन दिग्गज सैमसंग (Samsung) ने अपने गैलेक्सी ए15 5जी (Galaxy A15 5G) का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। अब यह हैंडेसट 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने Galaxy A15 5G को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा था। वहीं नया वेरिएंट फोन के ऑफिशियल लॉन्च के एक महीने बाद पेश किया है।
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy A15 5G के नए 6GB वेरिएंट को 17,999 रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। यह फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसे रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
मिल रहा है ये लॉन्च ऑफर
Samsung Galaxy A15 5G के नए 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 1,500 रुपए की छूट दी जा रही है। जिसके बाद इसकी कीमत 16,499 रुपए हो जाएगी। बता दें कि, इस वेरिएंट के अलावा फोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपए है। दोनों मॉडल को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080x2,408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह डिस्प्ले 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 5-मेगापिक्सल का जूम सेंसर और तीसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 पोर्ट्रेट का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है। साथ ही इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। गैलेक्सी ए15 5जी 13-आधारित वन जीपी 5 पर आधारित है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी के अनुसार, इस बैटरी यूनिट को एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय मिलता है।
Created On :   29 Feb 2024 1:24 PM IST