अपकमिंग स्मार्टफोन: Redmi Turbo 3 अप्रैल में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिसेट के साथ होगा लॉन्च, टीजर इमेज हुई जारी

Redmi Turbo 3 अप्रैल में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिसेट के साथ होगा लॉन्च, टीजर इमेज हुई जारी
  • वीबो पोस्ट के माध्यम से पुष्टि की गई है
  • रेडमी टर्बो 3 चीन में लॉन्च किया जाएगा
  • स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने अपने आगामी पावरफुल हैंडसेट की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यहां हम बात कर रहे हैं टर्बो सीरीज के बारे में, जिसको लेकर बीते दिनों से लगातार चर्चा हो रही है। वहीं कंपनी ने टीजर इमेज में कंफर्म किया है कि टर्बो सीरीज का नया नया हैंडसेट अप्रैल महीने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का नाम रेडमी टर्बो 3 (Redmi Turbo 3) है। हालांकि, अभी सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।

आपको बता दें कि, इससे पहले भी टर्बो सीरीज को लेकर खबरें सामने आई थीं, जिसमें नया मोबाइल रेडमी नोट 13 टर्बो नाम से आने की बात कही जा रही थी। फिलहाल कंपनी ने अब कंफर्म कर दिया है, इसके साथ ही संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आ चुकी हैं।

कितना खास होगा टर्बो सीरीज का ये फोन

रेडमी ने कुछ दिन पहले टर्बो सीरीज का स्मार्टफोन लाने के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन उस समय कंपनी ने नाम नहीं बताया था। वहीं अब कंपनी ने अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन का नाम भी उजागर कर दिया है। यही नहीं कंपनी ने नया नाम आने के साथ ही हैंडसेट के प्रोसेसर की जानकारी भी दी है।

कंपनी ने एक वीबो पोस्ट के माध्यम से पुष्टि की कि कंपनी की नई "टर्बो" सीरीज के फोन में रेडमी टर्बो 3, चीन में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। फोन को अप्रैल में पेश किया जाएगा। इसका कोडनेम "लिटिल टॉरनेडो" (चीनी से अनुवादित) है और दावा किया गया है कि यह एक मिड-रेंज हैंडसेट के भीतर फ्लैगशिप-लेवल के फीचर्स देखने को मिलेंगे।

वहीं रेडमी के जनरल मेनेजर वांग टेंग थॉमस ने एक अन्य पोस्ट में पुष्टि की कि Redmi Turbo 3 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन की शुरुआती जानकारी सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाला टर्बो फोन रेडमी नोट 12 टर्बो का सक्सेसर हो सकता है, जिसे मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था।

संभावित स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्टों के आधार पर, Redmi Turbo 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 1.5K रिजॉल्यूशन देगी। इस फोन में पावर बैकअप के लिए बड़ी 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Created On :   1 April 2024 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story