आगामी स्मार्टफोन: Redmi 14C 5G के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, चिपसेट का भी हुआ खुलासा

Redmi 14C 5G के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, चिपसेट का भी हुआ खुलासा
  • 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है
  • बैंक ऑफर में 10 या 11,999 रुपए में मिल सकता है
  • फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) अपने लेटेस्ट हैंडसेट 14सी 5जी (Redmi 14C 5G) को 6 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और डिस्प्ले फीचर सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक टिपस्टर ने फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा गया है।

Redmi 14C 5G के लीक डिजाइन को देखकर कहा जा रहा है कि यह फोन Redmi 14R 5G का रीबैज्ड वर्जन होगा, जिसे सितंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अपडेट...

Redmi 14C 5G की भारत में संभावित कीमत

टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट Redmi 14C 5G की कीमत को लेकर किया है। जिसके अनुसार, इस आगामी फोन के 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प को 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक में इस बात का दावा किया गया है कि, बैंक ऑफर या अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ, फोन 10,999 या 11,999 रुपए में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Redmi 14C 5G के लीक स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर के अनुसार, Redmi 14C 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। इससे पहले सामने आई लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि, हैंडसेट 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें 5,160mAh की बैटरी हो सकती है।

Redmi 14C 5G के कलर ऑप्शन

स्मार्टफोन के प्रमोशनल पोस्टर से इस बात की पुष्टि होती है कि, Redmi 14C 5G को स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह देश में अमेजन और Xiaomi India की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इन फीचर्स की पुष्टि हुई

आपको बता दें कि, कंपनी Redmi 14C 5G का आधिकारिक टीजर जारी कर चुकी है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि आगामी फोन में AI-सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Redmi 14C 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88-इंच की HD+ स्क्रीन होने की भी पुष्टि की गई है। दावा किया गया है कि यह TÜV Rheinland के लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। हैंडसेट डुअल सिम कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।

Created On :   3 Jan 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story