- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi 14C 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2...
न्यू स्मार्टफोन: Redmi 14C 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 5,160mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
- इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दी है
- फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है
- तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) के सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) ने भारत में अपने लेटेस्ट हैंडसेट 14सी 5जी (Redmi 14C 5G) को सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 5,160mAh की बैटरी, 6.88 इंच और डुअल रियर कैमरा सिस्टम के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Redmi 14C 5G को ग्लास बैक के साथ तीन कलर ऑप्शन स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 10 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे ई- कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई.कॉम और शाओमी रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi 14C 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प को 10,999 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है। जबकि, इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 11,999 रुपए है।
Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। डिस्प्ले में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसमें ब्लू लाइट एमिशन के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन, TÜV रीनलैंड फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 14C 5G Android 14 पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी का HyperOS स्किन है। कंपनी ने फोन के लिए दो प्रमुख OS अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
ऑनबोर्ड रैम को अतिरिक्त 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 14C 5G में 5,160mAh की बैटरी दी गई है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   6 Jan 2025 3:19 PM IST