आगामी स्मार्टफोन: Realme P3 Ultra भारत में 12GB तक रैम के साथ अगले महीने होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

Realme P3 Ultra भारत में 12GB तक रैम के साथ अगले महीने होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक
  • जनवरी 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा फोन
  • इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी
  • भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही भारत में अपनी पी सीरीज का नया हैंडसेट पी3 अल्ट्रा (P3 Ultra) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस फोन से जुड़ी प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं। साथ ही एक रिपोर्ट में कहा गया है इस हैंडसेट को आगामी महीने में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी।

रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) प्रमाणन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। जिससे यह संकेत मिलता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले कंपनी कल (बुधवार) भारत में Realme 14x लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। फिलहाल, जानते हैं Realme P3 Ultra से जुड़ी जानकारी...

Realme P3 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को लेकर 91Mobiles से जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, Realme P3 Ultra को जनवरी 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। कथित तौर पर यह हैंडसेट मॉडल नंबर RMX5030 के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि, इस आगामी हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 'अल्ट्रा' मॉडल Realme P सीरीज का नया वेरिएंट है और इसे P3 परिवार के हिस्से के रूप में बेस और प्रो मॉडल के साथ भी जोड़ा जा सकता है। हैंडसेट में ग्लास बैक पैनल होने की बात कही गई है और कम से कम एक कलर ग्रे की पुष्टि की गई है।

Realme P2 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2412×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 1/2″ Sony LTY-600 सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा Sony सेंसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन ड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर रन करता है। बेफोन में 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB तक स्टोरेज मिलती है। वहीं पावर देने के लिए इस Realme P2 Pro 5G में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh बैटरी दी गई है।

Created On :   17 Dec 2024 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story