स्मार्टफोन: रियलमी ने लॉन्च किया नोट 50, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

रियलमी ने लॉन्च किया नोट 50, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
  • इस फोन की कीमत 10 हजार रुपए से कम है
  • दो रंगों के साथ इस फोन को लॉन्च किया है
  • यह फोन Android 13 Go पर काम करता है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आखिरकार आज अपने लंबे समय से चर्चा में रहने वाले हैंडसेट नोट 50 को लॉन्च कर दिया। इसी के साथ कंपनी ने नोट सीरीज में एंट्री कर ली है, इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में कोई भी नोट सीरीज नहीं थी। यह एक बजट फ्रेंडली फोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम है। फिलहाल, इसे फिलीपींस बाजार में पेश किया गया है। भारत में इस फोन को 23 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

बात करें कीमत की तो, रियलमी नोट 50 को 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 3599 PHP यानि कि करीब 5,300 भारतीय रुपए है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू में उपलब्ध होगा।

Realme Note 50 स्पेसिफिकेशन

रियलमी नोट 50 में 6.74 इंच की IPS LCD पैनल डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1600x720 पिक्सल के साथ HD+ रेजॉल्यूशन देता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

रियलमी इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Realme UI T-आधारित Android 13 Go पर काम करता है। इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए Realme Note 50 में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है। इसमें IP54-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस में आता है, जिसकी मोटाई 7.99 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है।

Created On :   19 Jan 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story