न्यू स्मार्टफोन: Realme Narzo N65 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N65 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
  • एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर में उपलब्ध है
  • Narzo N65 5G की कीमत 11,499 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी नारजो सीरीज का नया हैंडसेट एन65 5G (Narzo 65 5G) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G चिपसेट के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ आईफोन की तरह मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है।

Realme Narzo N65 5G को एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। ग्राहक इसे अमेजन और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme Narzo N65 5G की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 11,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। इस हैंडसेट की पहली बिक्री 31 मई, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme Narzo N65 5G के स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 स्किन पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo N65 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1604 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89.97 प्रतिशत और इसमें 625 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर दिया गया है जो होल-पंच कटआउट के आसपास चार्जिंग स्थिति और अन्य इंपोर्टेंट अलर्ट नोटिफिकेशन दर्शाता है।

इस हैंडसेट में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 6GB रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो इस नए मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट से लैस है। यह TÜV SÜD 48-महीने के प्रवाह सर्टिफिकेट के साथ आता है।

इसमें डायनामिक रैम फीचर दिया गया है,जिससे ऑनबोर्ड मेमोरी को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Realme Narzo N65 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 39.4 घंटे तक का कॉलिंग टाइम और 28 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

Created On :   28 May 2024 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story