- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme Narzo 80 Ultra भारत में अगले...
आगामी स्मार्टफोन: Realme Narzo 80 Ultra भारत में अगले साल हो सकता है लॉन्च, स्टोरेज कॉन्फिगरेशन लीक
- यह नार्जो सीरीज में पहला अल्ट्रा-ब्रांडेड मॉडल होगा
- रिपोर्ट में संभावित लॉन्च टाइमलाइन का जिक्र किया
- कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) इन दिनों अपने नार्जो सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले साल नार्जो 80 अल्ट्रा (Narzo 80 Ultra) को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह नार्जो सीरीज के स्मार्टफोन में पहला अल्ट्रा-ब्रांडेड मॉडल होगा।
इसके अलावा रिपोर्ट में Narzo 80 Ultra की संभावित लॉन्च टाइमलाइन का जिक्र भी किया गया है। इतना ही नहीं इसमें कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है। जिसमें स्टोरेज क्षमता की डिटेल शामिल है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
Realme Narzo 80 Ultra भारत में लीक लॉन्च टाइमलाइन
इंडस्ट्री सूत्रों का हवाला देते हुए 91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, मॉडल नंबर RMX5033 वाला एक स्मार्टफोन- कथित तौर पर Realme Narzo 80 Ultra - जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को जनवरी 2025 के अंत में कंपनी के पहले "नार्जो अल्ट्रा" मॉडल के रूप में देश में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैंडसेट को कम से कम एक "व्हाइट गोल्ड" रंग में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि, यह 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। हालांकि, इसके अलावा अन्य रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का विकल्प भी इस फोन के साथ मिल सकता है।
मॉडल नंबर का सुझाव
आपको बता दें कि, हाल ही में एक अन्य रिपोर्ट में मॉडल नंबर RMX5030 को लेकर कहा गया था कि, इस हैंडसेट जनवरी 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल नंबर Realme P3 Ultra के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने की बात भी कही गई थी।
Created On :   17 Dec 2024 11:14 PM IST