आगामी स्मार्टफोन: Realme GT Neo 7 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई, बैटरी डिटेल भी आई सामने

Realme GT Neo 7 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई, बैटरी डिटेल भी आई सामने
  • GT Neo 7 सीरज दिसंबर माह में लॉन्च हो सकती है
  • आगामी मॉडल्स में बड़ी साइज डिस्प्ले मिल सकती है
  • GT Neo 7 फोन में संभवतः 7,000mAh की बैटरी होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) इन दिनों अपने अपने नए हैंडसेट जीटी नियो 7 (GT Neo 7) पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट को लेकर कई लीक खबरें में भी सामने आ चुकी हैं।

एक लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, Realme GT Neo 7 सीरीज में कंपनी एक बेस और एक SE वेरिएंट को भी शामिल कर सकती है। हालांकि, अब तक इस सीरीज को लेकर कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

Realme GT Neo 7 सीरीज कब तक होगी लॉन्च

एक चीनी टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने Realme GT Neo 7 सीरीज को लेकर Weibo पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सीरीज के पहले हैंडसेट को लेकर दावा किया कि यह एक मिड-रेंज फोन होगा। साथ ही इसमें एक शक्तिशाली चिपसेट और बैटरी परफॉर्मेंस के साथ-साथ सेगमेंट में "सबसे मजबूत वाटरप्रूफ" और ड्यूरेबिलिटी के साथ एक "परफॉरमेंस डेमन" होगी।

मिलेगी बड़ी डिस्प्ले

इसके अलावा एक अन्य टिपस्टर, स्मार्ट पिकाचु ने वीबो पोस्ट में कहा है कि, Realme GT Neo 7 सीरज को आगामी दिसंबर माह में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि, इस आगामी सीरीज के मॉडल्स में बड़ी साइज डिस्प्ले मिल सकती है।

पोस्ट में यह भी कहा गया है कि, 6.5-6.6 इंच की फ्लैट स्क्रीन वाले एक अन्य मॉडल का परीक्षण किया जा रहा है और इसे अगले साल पेश किया जा सकता है। वहीं बाद वाला हैंडसेट SE वर्जन हो सकता है।

इसके अलावा एक अन्य वीबो पोस्ट में टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने संकेत दिया कि रीम GT Neo 7 फोन में संभवतः 7,000mAh की बैटरी होगी। हालांकि, GT Neo 7 SE की बैटरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया

आपको बता दें कि, Realme GT Neo 7 को हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग के सपोर्ट के साथ देखा गया था। पिछले लीक में दावा किया गया था कि हैंडसेट 100W तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Created On :   21 Nov 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story