पावरफुल स्मार्टफोन: Realme GT 6T स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप और 120W सुपर VOOC चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme GT 6T स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप और 120W सुपर VOOC चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलता है
  • 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है
  • 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में आखिरकार लंबे समय से चर्चा में रहने वाले जीटी सीरीज (GT Series) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं रियलमी जीटी नियो 6 (Realme GT Neo 6) की, जिसमें क्वालकॉम का 4nm स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन में 120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।

Realme GT 6T को फ्लुइड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे अमेजन और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme GT 6T की कीमत

इस स्मार्टफोन को 30,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में हैंडसेट का 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपए जबकि, टॉप एंड वेरिएंट 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 39,999 रुपए है।

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल-HD+ LTPO MOLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 1,264x2,780 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले में 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं कंपनी का दावा है कि फोन 6,000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.88 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYT-600 सेंसर मिलता है। इसके साथ में 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर भी शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेंसर दिया गया है।

Realme GT 6T स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित रियलमी यूआई 5 पर रन करता है। इसे तीन एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और एक अतिरिक्त वर्ष सुरक्षा अपडेट मिलेगा। फोन 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक बिल्ट-इन UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

फोन में बेहतर पर परफोर्मेंस के लिए 4nm स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। जबकि, पावर बैकअप के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   23 May 2024 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story