आगामी फ्लैगशिप फोन: Realme GT 6 ग्लोबल मार्केट में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने तय की तारीख

Realme GT 6 ग्लोबल मार्केट में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने तय की तारीख
  • वैश्विक स्तर पर 20 जून को लॉन्च होगा
  • इसी दिन यह हैंडसेट भारत में लॉन्च होगा
  • Flipkart के जरिए बिक्री की जाएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीटी 6 (GT 6) के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी का आगामी हैंडसेट AI फीचर्स से लैस होगा, साथ ही इसमें कई सारे बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। रिपोर्ट के अनुसार इस हैंडसेट को रियलमी जीटी नियो 6 (Realme GT Neo 6) के रीबैज्ड वर्जन के रूप में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है, जिसे मई में चीन में पेश किया गया था। फिलहाल, जानते हैं कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन को लेकर क्या दी जानकारी? और कितना खास होगा ये फोन...

इस दिन लॉन्च होगा Realme GT 6

रियलमी ने लॉन्च तिथि की पुष्टि करते हुए Realme GT 6 को AI फीचर्स के साथ टीज किया है। Realme GT 6 वैश्विक स्तर पर 20 जून को दोपहर 1:30 बजे IST पर लॉन्च होगा। इसी दिन यह हैंडसेट भारत में भी लॉन्च होगा। कंपनी ने इसे "AI फ्लैगशिप किलर" टैगलाइन के साथ प्रचारित किया है। एक आधिकारिक इमेज में Flipkart का लोगो है, जिससे पता चलता है कि, फोन ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से बिक्री लिए उपलब्ध होगा।

कैसा होगा डिजाइन

Realme GT 6 के डिजाइन की बात करें तो, कंपनी के ग्लोबल एक्स प्रोफाइल द्वारा शेयर की गई एक प्रमोशनल इमेज में यह Realme GT Neo 6 की तरह नजर आ रहा है। इसके रियर पैनल में एक शाइनी फिनिश है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लैश यूनिट नजर आ रही है।

Realme GT 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Realme GT 6 के फीचर्स को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है, सिवाय इसके कि फोन एआई फीचर्स से लै होगा। लेकिन, कई लीक रिपोर्ट में इस आगामी फोन को Realme GT Neo 6 का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें समान फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

GT 6 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें 120W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC के साथ 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।

Created On :   3 Jun 2024 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story