Charging Speed: Realme 300W फास्ट-चार्जिंग तकनीक पर कर रहा काम, चुटकियों में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन

Realme 300W फास्ट-चार्जिंग तकनीक पर कर रहा काम, चुटकियों में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन
रियलमी के वरिष्ठ कार्यकारी ने 300W तकनीक की पुष्टि की है रेडमी कंपनी ने बीते साल किया था 300W चार्जिंग का प्रदर्शन वर्तमान में iQoo 11S, 200W चार्जिंग के साथ सबसे फास्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की दिग्गज टेक कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इनमें बेहतरीन परफोर्मेंस से लेकर पावरफुल कैमरा वाले तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं। वहीं अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिसस आपका स्मार्टफोन मिनटों में नहीं बल्कि चुटकियों में चार्ज हो जाएगा। दरअसल, Realme के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने पुष्टि की है कंपनी, इन दिनों आगामी स्मार्टफोन मॉडल के लिए 300W चार्जिंग पर काम कर रही है।

आपको बता दें कि, Realme GT Neo 5 को पिछले साल फरवरी में 240W तक के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। इस तकनीक के साथ दावा किया जाता है कि, इससे स्मार्टफोन की बैटरी 10 मिनट से भी कम समय में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। नई चार्जिंग तकनीक को लेकर क्या मिली जानकारी, आइए जानते हैं...

इंटरव्यूह में किया खुलासा

हाल ही में Realme Europe के CEO और ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसिस वोंग ने एक यूट्यूब चैनल The Tech Chap को दिए इंटरव्यूह में नई सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीक की जानकारी दी है। वोंग ने पुष्टि की है कि, Realme 300W चार्जिंग की टेस्टिंग कर रही है।

शाओमी की भी तैयारी

आपको बता दें कि, रियलमी (Realme) पहली कंपनी नहीं है जो 300W चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है। इससे पहले, शाओमी (Xiaomi) ने पिछले साल अपनी 300W फास्ट चार्जिंग तकनीक का प्रदर्शन किया था। रेडमी ने 300W चार्जिंग तकनीक का प्रदर्शन 4,100mAh की बैटरी वाले संशोधित रेडमी नोट 12 डिस्कवरी एडिशन के साथ बीते साल फरवरी में किया था। इस तकनीक के साथ पांच मिनट से भी कम समय में बैटरी को चार्ज किया गया था।

वर्तमान में सबसे फास्ट चार्जिंग वाले हैंडसेट

फिलहाल, बात करें वर्तमान में बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा तेजी से चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की तो, इसका नाम आईकू 11S (iQoo 11S) है, जिसमें 200W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5G ( Infinix Zero Ultra 5G) 180W और रियलमी जीटी नियो 3 (Realme GT Neo 3) 150W सपोर्ट के साथ आते हैं।

Created On :   8 Jun 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story