न्यू स्मार्टफोन: Realme C65 5G भारत में इस कीमत पर हुआ लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और एयर जेस्चर

Realme C65 5G भारत में इस कीमत पर हुआ लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और एयर जेस्चर
  • इसका AnTuTu स्कोर 400,000 से अधिक है
  • यह फोन लाइट फेदर डिजाइन के साथ आता है
  • 10,499 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (realme) ने अपने ग्राहकों के लिए एयर जेस्चर फीचर के साथ आने वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन सी 65 (C65) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे स्मूथ और तेज 5G स्मार्टफोन होने का वादा किया है। कंपनी ने इसे अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट फोन बताया है। इसका AnTuTu स्कोर 400,000 से अधिक है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक के नए डाइमेंशन 6300 5G SoC का उपयोग किया गया है। यह फोन लाइट फेदर डिजाइन के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, कलर, उपलब्धता, बैंक ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Realme C65 5G की कीमत, कलर और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को 10,499 रुपए की शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 और टॉप मॉडल 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। यह फोन फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

उपलब्धता और बैंक ऑफर

इसे रियलमी इंडिया वेबसाइट के अलाावा ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी के अनुसार, पहली सेल के तहत 4GB+ 64GB और 4GB+ 128GB वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, या एक्सिस बैंक कार्ड या ईएमआई विकल्पों पर 500 रुपए और 6GB+ 128GB वेरिएंट पर 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Realme C65 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,604x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है और यह 625 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में AI-सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है।

इस फोन में 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। इस फोन में 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Realme के डायनामिक बटन और एयर जेस्चर फीचर्स के साथ आता है।

Created On :   27 April 2024 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story