- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme Buds Air 7 भारत में लॉन्च,...
न्यू ईयरबड्स: Realme Buds Air 7 भारत में लॉन्च, मिलेगा 52 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम

- ईयरबड्स में IP55 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है
- 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट है
- Realme Buds Air 7 में 12.4mm ब्रास ड्राइवर मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, जो केस के साथ 52 घंटे तक का कुल प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं बड्स एयर 7 (Realme Buds Air 7) की, वे डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी, LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक, 52dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। कंपनी के अनुसार, ईयरबड्स में IP55 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है।
इनकी बिक्री 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नए ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन...
Realme Buds Air 7 की भारत में कीमत और कलर ऑप्शन
इस ईयरबड्स को भारत में कीमत 3,299 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, सभी ऑफर और डिस्कउंट के साथ ग्राहक इन्हें 2,799 रुपए की सबसे कम प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। इन्हें आइवरी गोल्ड, लैवेंडर पर्पल और मॉस ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Realme Buds Air 7 के स्पेसिफिकेशन
इन ईयरबड्स में N52 नियोडिमियम मैग्नेट और कॉपर SHTW कॉइल के साथ 12.4mm डायनामिक डीप ब्रास ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है और ये 52dB ANC के साथ-साथ 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
Realme Buds Air 7 में कॉल नॉइज रिडक्शन के लिए छह-माइक सिस्टम मिलता है। इनमें 62mAh की बैटरी है, जबकि केस में 480mAh की सेल है। ANC के बिना ईयरबड्स, AAC क्वालिटी में 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर, एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। जबकि, केस के साथ, इनके 52 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
10 मिनट के क्विक चार्ज से 10 घंटे तक इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। ये हेडसेट 45ms तक लो लेटेंसी ऑफर करते हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि बड्स एयर 7 ब्लूटूथ 5.4, SBC, AAC और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक्स के साथ-साथ डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। ये स्विफ्ट पेयर और गूगल फास्ट पेयर को सपोर्ट करते हैं। IP55 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट ईयरबड्स टच कंट्रोल को भी सपोर्ट करते हैं।
Created On :   20 March 2025 5:15 PM IST