न्यू स्मार्टफोन घोषणा: Realme 14 Pro 5G सीरीज का हुआ ऐलान, मिलेगा दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग बैक पैनल

Realme 14 Pro 5G सीरीज का हुआ ऐलान, मिलेगा दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग बैक पैनल
  • Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ लॉन्च होंगे
  • अगले साल जनवरी में लॉन्च की जाएगी नई सीरीज
  • 14 प्रो सीरीज के हैंडसेट की डिजाइन को दिखाया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपनी आने वाली लेटेस्ट स्मार्टफोन 14 प्रो सीरीज (14 Pro 5G Series) की घोषणा कर दी है। इस लाइनअप को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। खासियत यह कि, इसमें दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिलेगा। इस सीरीज के तहत कुल दो मॉडल बाजार में उतारे जाएंगे, इनमें रियलमी 14 प्रो (Realme 14 Pro) और रियलमी 14 प्रो प्लस (Realme 14 Pro+) शामिल हैं।

कंपनी ने 14 प्रो सीरीज के हैंडसेट की डिजाइन को दिखाया है। साथ ही Realme 14 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की पुष्टि की गई है। वे IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे। आइए जानते हैं आगामी सीरीज से जुड़ी अपडेट डिटेल...

कैसे बदलेगा कलर?

कंपनी ने एक मीडिया इवेंट के दौरान Realme 14 Pro+ 5G और Realme 14 Pro 5G का डिजाइन दिखाया है। साथ ही पुष्टि की है कि नए स्मार्टफोन रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ आएंगे। इनमें एडवांस थर्मोक्रोमिक पिगमेंट हैं जो टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया करते हैं। इससे स्मार्टफोन का बैक कवर 16 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान पर पर्ल व्हाइट से वाइब्रेंट ब्लू में बदल जाता है और तापमान बढ़ने पर उलट जाता है।

कंपनी Realme 14 Pro+ 5G सीरीज का पर्ल व्हाइट वेरिएंट पेश कर रही है जिसमें शेल जैसी बनावट, मैट फिनिश और स्लिम सब-8mm क्वाड-कर्व्ड प्रोफाइल है। हैंडसेट को नॉर्डिक इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ मिलकर बनाया गया है और इस तकनीक के साथ आने वाले यह दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं।

Realme 14 Pro 5G सीरीज के फीचर

रियलमी ने पुष्टि की कि, Realme 14 Pro+ 5G की क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन में न्यूनतम बेजल के साथ 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात होगा। इसमें ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें मैजिकग्लो नामक ट्रिपल फ्लैश सिस्टम है। उन्हें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मिलने की पुष्टि की गई है। इनके पास आकस्मिक गिरने और छींटों से सुरक्षा के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है।

Created On :   20 Dec 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story