स्मार्टफोन सीरीज: Realme 13 Pro+ भारत में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme 13 Pro+ भारत में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है
  • भारत में शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है
  • हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज 13 प्रो प्लस को लॉन्च कर​ दिया है। इसके तहत कंपनी ने कुल दो मॉडल रियलमी प्रो (Realme 13 Pro) और रियलमी प्रो प्लस (Realme 13 Pro+) शामिल हैं। इस सीरीज को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7s जनरेशन 2 चिपसेट और 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा है। फिलहाल, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं इस सीरीज के टॉप मॉडल के बारे में...

Realme 13 Pro+ की भारत में कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में साथ पेश किया गया है। इस कीमत में इसका 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 128GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। यह एमरल्ड ग्रीन और मोनेट गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

Realme 13 Pro सीरीज की प्री-बुकिंग 31 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी और पहली बिक्री 6 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे IST से शुरू होगी।

Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,412 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है।

कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.88 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच Sony LYT-701 सेंसर, 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल हैं।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme 13 Pro+ एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है और इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Created On :   30 July 2024 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story