रियलमी 12 सीरीज: Realme 12+ 5G भारत में OIS सपोर्ट वाले 50 MP सोनी सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 20,999 रुपए

Realme 12+ 5G भारत में OIS सपोर्ट वाले 50 MP सोनी सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 20,999 रुपए
  • इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर भी मिलता है
  • इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपए रखी है
  • इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) की ओर से भारत में अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन 12 प्लस 5 जी (12+ 5G) को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक मिड-रेंज फोन है, जो कि नेविगेटर बेज और पायनियर ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर मिलता है। वहीं इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Realme 12+ 5G में रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर भी मिलता है जो बारिश के दौरान या गीले हाथों से हैंडसेट का उपयोग करते समय टच इनपुट को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है।

बात करें कीमत की तो, Realme 12+ 5G को 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 20,999 रुपए की शुरूआती कीमत में बाजार में उतारा गया है। वहीं इसका 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

ऑफर और उपलब्धता

स्मार्टफोन को Flipkart या Realme.com से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 1,000 रुपए की की तत्काल छूट दी जा रही है।

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 12+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Realme UI 5.0 स्किन के साथ Android 14 पर रन करता है। Realme ने नए हैंडसेट के लिए तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो कि आर्म माली-G68 GPU के साथ जुड़ा हुआ है।डायनामिक रैम फीचर के साथ रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme 12+ 5G में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो कि 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि, फास्ट चार्जिंग तकनीक 48 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि, धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। साथ ही बेहतर म्युजिक के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

Created On :   6 March 2024 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story